प्रभु श्री राम, लक्ष्मण ,भरत ,शत्रुघ्न व मां सीता का हुआ जन्म, अयोध्या से लेकर जनकपुरी तक में छाया खुशी का माहौल ,

शिवधीष त्रिपाठी(ब्यूरो चीफ क्राइम)
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई नुमाइश मे मंचित हो रही ऐतिहासिक रामलीला में आज भगवान श्री राम जी की लीला में चारों भाइयों का जन्म दिखाया गया और जानकी जी का जन्म हुआ जनकपुरी मेघ और अकाल पड़ा जिससे किसान बड़े व्याकुल हुए दाने-दाने के महुताज हो गए अपने अपने दुख को लेकर जनक महाराज के समीप गए महाराज को अपना दुख सुनाया महाराज अपने गुरुदेव शतानंद जी के पास गए अपना दुख सुनाया गुरुदेव भगवान ने कहा कि आप हल चलाइए तब जाकर यह दुख दूर होगा ऐसा ही हुआ महाराज जनक और महारानी सुनैना ने हल खेत में चलाया चलते चलते एक स्थान पर हल अटक गया गुरुदेव से निवेदन किया तो गुरुदेव ने कहा इस जगह की खुदाई करवाओ और जैसे ही खुदाई हुई तो घड़ा निकला उस खड़े में एक सुंदर कन्या निकली महाराज जनक ने पुत्री माना और गोद में लिया तो जोर-जोर से बादल गरजने लगे और बारिश होने लगी पुनः चारों और हरियाली छा गए सब प्रसन्न हुए और महाराज अपनी पुत्री की बधाई बनाने लगे सब नाचने लगे लीला में उपस्थित कृष्ण अवतार दीक्षित, प्रेम शंकर द्विवेदी ,अमित बाजपेई,  मनोज शुक्ला, प्रमोद मिश्रा , राकेश गुप्ता,  विनीत मिश्रा , पुनीत द्विवेदी,  संजय शुक्ला ,समीर शुक्ला ,  मुनेंद्र सिंह , आशीष कुमार समस्त गणमान्य नागरिक पुरुष महिलाएं बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद .