सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना : बोले -जो राम का नहीं.. धनुष-बाण उनका नहीं ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर फैसला आने के बाद अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला शिवसेना गुट ही असली शिवसेना है और ‘धनुष और तीर’ उसका ही चुनाव चिन्ह होगा. इसके बाद अमरावती सांसद ने कहा कि जो राम का नहीं जो हनुमान का नहीं , वो किसी काम का नहीं और धनुष-बाण उनका नहीं.

उन्होंने पिछले साल हनुमान चालीसा विवाद का जिक्र करते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे को भगवान शिव के प्रसाद के रूप में परिणाम मिला है.” उन्होंने कहा, ”महाराष्ट्र की जनता इसकी उम्मीद कर रही थी. पिछले ढाई साल में जनता, हम सभी और विधायकों के साथ जो क्रूर व्यवहार किया गया, उसका परिणाम यह हुआ है. चुनाव आयोग ने सही विचारधा के लोगों के पक्ष में परिणाम दिया है. हनुमान चालीसा विवाद के दौरान नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए लिखा था कि वह शिवसेना में ‘हिंदुत्व’ की लौ को प्रज्वलित करना चाहती हैं, न कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर “हनुमान चालीसा” का जाप करके कोई धार्मिक तनाव पैदा करना.