टोडरपुर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के नाम पर – चलाते हैं अपना बिजनेस ,

पुनीत कुमार शुक्ला( वरिष्ठ संवाददाता)
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई टोडरपुर विकास क्षेत्र ग्राम सैदपुर कैंप लगाया गया मोतियाबिंद ऑपरेशन नि:शुल्क के नाम पर ठगी बिलग्राम के प्रतिमा हॉस्पिटल की ओर से मोतियाबिंद कैंप लगाया गया आपको बताते चलें नि:शुल्क के नाम पर ठगी नि:शुल्क के कारण काफी लोग एकत्रित हो जाते हैं और उन्हें ऑपरेशन के लिए ले जाते हैं और वहां 600 की दवाई 500 का चश्मा लगाकर दे देते हैं और निशुल्क ही रहता है और बताते चलें दवाई भी सब लोकल होती है और लिखते हैं आंखों में समस्त प्रकार की बीमारियों का परामर्श निशुल्क ऑपरेशन कहीं भी हो कराया है मेरे यहां फ्री परामर्श ले सकते हैं नाखूना नासूर परवाल यदि बीमारियों का ऑपरेशन किया जाता है इतनी बीमारियों को लिखकर लोगों से प्रतिमा हॉस्पिटल वाले ठगी कर रहे हैं जबकि सरकार द्वारा निधि द्वारा पैसा निकाल लेते हैं जिसमें सब निशुल्क है दवाई भी निशुल्क मिलती है मगर ऐसा यह नहीं करते प्रतिमा हॉस्पिटल बिलग्राम लोगों को यह भरोसे से खिलवाड़ कर रहे हैं एक तरफ निधि द्वारा पैसा निकाल लेते हैं और दूसरी तरफ लोकल दवाई मैच लेते हैं देखते हैं सरकार क्या कदम उठाती है इन लोगों के खिलाफ हारून खान ऐसा काम कर रहे हैं जिसमें इंसान की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है इंसान की सबसे कीमती चीज आंख होती है आंख से खिलवाड़ कर रहे हारून खान बिलग्राम प्रतिमा हॉस्पिटल सरकार की तमाम कोशिशों के बाद नहीं सुधर रहे ठग ठगी करने वाले देखते हैं सरकार इन लोगों के खिलाफ क्या कदम उठाती है