दुनिया में सबसे पहले सेक्स किसने किया – जानें सेक्स का अविष्कार ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
वैसे सेक्स को लेकर सभी के मन में एक जिज्ञासा रहती है. सेक्स के प्रति जानकारी लेने या फिर उसे समझने की चाह में इंटरनेट की दुनिया की ओर की भागते हैं और अपनी जिज्ञासाएं शांत करते हैं. अगर आपके पास इस सवाल का जवाब नहीं है तो इसे पढ़ने के बाद आप को पूरी जानकारी हो जाएगी.

Know how you can make your sex session sizzling in Summer.- गर्मियों भी  सेक्स के बाद इचिंग और इंफेक्शन से बचने के लिए याद रखें ये 5 बातें। |  HealthShots Hindi

बता दें कि पृथ्वी पर अरबों-साल के कालक्रम के बाद सूक्ष्म-जीवों से जीवन का विकास हुआ है मछली के बीच सेक्स हुआ था. इसी संभोग की प्रक्रिया के बाद इसके चलन की शुरुवात हुई और धीरे-धीरे मानव समाज के बीच पहुंची. उसी के बाद से सेक्स सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बन गया है.सेक्स को लेकर अब लोगों की सोच बदल रही है और लोग इस मसले पर खुलकर बोल रहे हैं.

वहीं सेक्स का असली आनंद तब आता है जब मेल और फीमेल पार्टनर शारीरिक व मानसिक तौर पर एक-दूसरे के साथ इंटीमेट होते हैं और ऑर्गेज्म तक पहुंचते हैं. दरअसल, ऑर्गेज्म को एन्जॉय करने के लिए पति-पत्नी दोनों का तनाव मुक्त होना बेहद जरूरी है.