बच्चों के भविष्य को संवारने वाले अध्यापक – स्वयं ही हुए लेटलतीफ ,

संवाददाता व्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
बेनीगंज हरदोई – जिन अध्यापकों पर बच्चों को समयबद्धता का महत्व बताने उनके भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी है, वही अध्यापक स्वयं ही लेटलतीफ हैं। स्कूल पहुंचकर बच्चे उनका इंतजार करते हैं। कोथावां क्षेत्र के कुछ विद्यालयों की ऐसी ही स्थिति है। शिकायत के बाद भी अधिकारी इन शिक्षकों पर कार्रवाई करने से बचते रहते हैं। बुधवार सुबह प्राथमिक विद्यालय जमुखिया में 7:58 बजे तक शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचे। विद्यालय के रसोइयां ने गेट खोल कर बच्चों को अंदर किया विद्यालय में खड़े छात्र शिक्षकों के आने का इंतजार कर रहे थे। 7:59 बजे विद्यालय पहुंचे इंचार्ज अध्यापक रत्नेश तिवारी एवं सहायक अध्यापक अरबिंद कुमार ने बच्चों के साथ प्रार्थना प्रारंभ की।

हद तो तब हो गई जब विद्यालय में कार्यरत स्थानीय शिक्षामित्र रामचंद्र 9 बजे तक विद्यालय नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां के शिक्षकों के न आने का समय और न जाने का। शिकायत करने पर भी अधिकारी ध्यान नहीं देते। शिक्षकों के विलंब से आने की शिकायत कई बार की जा चुकी है। छात्रों एवं रसोइयाँ ने बताया कि वह समय से आ जाते हैं, शिक्षक उनके बाद ही स्कूल पहुंचते। खंड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया जांच की जा रही है। ऐसे शिक्षकों को नोटिस जारी किया जाएगा।