तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंदर जैन – अस्पताल में कराया गया भर्ती ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन बुधवार रात तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए. तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक, सत्येंद्र जैन को चोटें आई हैं. चेकअप के लिए उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया है. वहीं आप के सूत्रों ने कहा, सत्येंद्र जैन चक्कर आने के बाद तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर पड़े. उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इससे पहले भी एक बार सत्येंद्र जैन शौचालय में गिर गए थे और उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. जैन को तबीयत ठीक न होने की वजह से सोमवार को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था. धन शोधन के एक मामले में पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं.

सोमवार को सत्येंद्र जैन की एक फोटो भी सामने आई थी. आप के मुताबिक, फोटो में जैन अस्वस्थ और कमजोर दिख रहे थे. उसने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें मारना चाहती है. सफदरजंग अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा, जैन सुबह न्यूरोसर्जरी ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) आए और वहां चिकित्सकों द्वारा जांच किए जाने के बाद वापस चले गए. उनके साथ पुलिस भी मौजूद थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए ट्वीट किया, सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की सरकार के इस अहंकार और ज़ुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं. भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ नहीं करेंगे. इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत सिंह जी के अनुयायी हैं. ज़ुल्म , अन्याय और तानाशाही के खिलाफ हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी. उच्चतम न्यायालय में जैन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने पिछले सप्ताह अदालत को बताया था कि पूर्व मंत्री का वजन 35 किलोग्राम कम हुआ है, वह हड्डियों का ढांचा बन गए हैं और वह कई बीमारियों से भी जूझ रहे हैं.