छोटी मोटी पार्टी को बना सकता चटपटी पार्टी तो ट्राई करे – डोसा पिज्जा ,

रिपोर्ट : रीडर टाइम्स डेस्क
पिज्जा खाना हर किसी को पसंद होता है और बच्चे का तो कहना ही क्या है। ऐसे में आपने कई बार ब्रेड पिज्जा तो खूब खाया होगा लेकिन आज आपके लिए लेकर आए है डोसा पिज्जा बनाने की रेसिपी। जो आपके हैल्थ के लिए भी बहुत बढ़िया रहता है। चलिए जानते हैं डोसा पिज्जा बनाने की रेसिपी।

सामग्री –
3 कप इडली डोसा घोल
1/2 कप कद्दूकस की हुई चीज
2 बड़े चम्मच गाजर-बारीक कटी हुई
3 बड़े चम्मच चिली सॉस
3 बड़े चम्मच टॉमेटो सॉस
1 छोटा चम्मच पिसी काली मिर्च
1 छोटा चम्मच तेल
1 बारीक कटा हुआ प्याज
1 बारीक कटा हुआ टमाटर
1 बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
4 चम्मच स्वीट कॉर्न- उबला हुआ

विधि –
आपकों डोसा पिज्जा बनाने के लिए कटी हुई सारी सब्जियों को एक जगह अच्छे से मिक्स करना है। इसके बाद डोसा तवा गरम करें और तवे पर घोल डालकर डोसा बना ले। अब आपकों बनते डोसा के ऊपर ही टोमेटो सॉस, चिली सॉस डालकर अच्छे से फैलाना है। इसके बाद इसमें कटी हुई सब्जियां फैलानी है। ऊपर से काली मिर्च और हल्का सा नमक डालना है। इसके बाद कद्दूकस की हुई चीज डालें, आपका डोसा पिज्जा तैयार है।