आज का नाश्ता बनाएं सूजी के अप्पे 

रिपोर्ट : डेस्क रीडर टाइम्स
अप्पे या अप्पम रवा का नाश्ता है यह नाश्ता दक्षिण भारत में बहुत बनाया और खाया जाता है अप्पे सूजी के साथ सब्जियों को मिलाकर बनने वाला नाश्ता है यह नाश्ता बहुत कम समय में बहुत आसानी से बन जाता है यह नाश्ता बहुत स्वादिस्ट बनता है तो इसे एक बार जरूर बनाकर देखें हम इसकी रेसिपी आपके साथ स्टेप बाई स्टेप फोटो के शेयर कर रहे है तो हम शुरू करते हैं

सबसे पहले सूजी में दो कप सांचौर पानी डालकर घोल कर तैयार करें घोल ज्यादा गाढ़ा या पतला नहीं होना चाहिए अब घोल में प्याज टमाटर हरी मिर्च हरी धनिया जीरा और नमक मिक्स करें फिर बेकिंग सोडा डालें अब अपने बनाने वाला पॉट ले और उसके हर खाने में तेल लगाए जब तेल गरम हो जाए तो उसमें राई डालें इसमें ऊपर से सूजी का घोल डाले अपैकोलाइट ब्राउन होने तक पलट कर पकाएं फिर चटनी के साथ सर्व करें।