हरदोई जिले भर के ब्लॉक प्रमुखों में मच गई खलबली – डीएम ने तलब किया है क्षेत्र पंचायत मेरी के कार्यों का ब्योरा ,

 

संवाददाता पुनीत कुमार शुक्ला
रीडर टाइम्स
हरदोई जिला अधिकारी मंगला प्रसाद के एक आदेश ने इन दिनों जिले के सभी 19 विकासखंड के ब्लॉक प्रमुखों की नींद उड़ा दी है दरअसल डीएम ने क्षेत्र पंचायत निधि से गत वित्तीय वर्ष में कराए गए कार्यों का ब्योरा तलब किया है किए जाने की जानकारी मिलते ही लगभग सभी ब्लॉक प्रमुख सकते मेरा में आ गए बचाओ के लिए अधिकतर ब्लॉक प्रमुख राजनीतिक आकाओं की शरण में है लेकिन फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही क्षेत्र पंचायतों को विकास कार्य करने के लिए बड़े पैमाने पर अलग-अलग मदो से बजट शासन स्तर से उपलब्ध कराया जाता है सबसे अधिक बजट क्षेत्र पंचायतों को15वे वित्त आयोग से मिलता है इससे मिलने वाले बजट का उपयोग करने में अधिकतर के जिम्मेदार मनमानी करते हैं फिलहाल इससे जुड़ी है महत्वपूर्ण बात यहां है कि कुछ दिन पहले ही डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने 1 अप्रैल 2022 के बात से क्षेत्र पंचायत निधि से कराए गए कार्यों का ब्योरा सभी ब्लाकों से तलब किया है।

इसके जानकारी मिलने के बाद न सिर्फ अधिकतम ब्लॉक प्रमुख बल्कि उक्त कार्यों के कार्य प्रभारियों और ब्लॉक लेखाकार में खलबली मची हुई है पंचायत राज विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक गत वित्तीय वर्ष में क्षेत्र पंचायत निधि से सबसे ज्यादा खर्चा बावन विकासखंड में हुआ है यहां 5 करोड़ 27 लाख 53 हजार रुपए अलग-अलग कार्यों पर खर्च किए गए हैं सबसे कम खर्चा माधवगंज क्षेत्र पंचायत निधि से हुआ है यह विकास कार्य पर 84 लाख 27 हजार 300 शो रुपए खर्च किए गए हैं।

डीएम ने ठीक से कराई जांच- तो कईयों पर आएगी आच-
अभी तो डीएम मंगला प्रसाद ने सिर्फ क्षेत्र पंचायत निधि के खर्च का ब्यौरा तलब किया है इतने में ही जिले भर के ब्लॉक प्रमुख लामबद होने लगे है दरअसल हकीकत यह है कि अगर डीएम ने खर्च का ब्यौरा तलब करने के बाद ठीक से जांच करा दे तो ना सिर्फ ब्लॉक प्रमुख बल्कि बड़ी संख्या में खंड विकास अधिकारियों कार्य प्रभारियों पर भी आच आ जाएगी यही वजह है कि ब्लाक प्रमुख इस मामले पर अपने अपने राजनीतिक आकाओं की शरण में है खुल जाएंगे सारे खेल चुनिंदा लोगों और फार्मo पर ही बरसी है लेनदेन की कृपा अगर डीएम ने ठीक से जांच करा ली तो क्षेत्र पंचायत निधि के कई खेल खुल जाएंगे दरअसल अधिकतर ब्लॉकों मैं कुछ चुनिंदा लोगों कोही सारे काम दिए गए है।