गोरखपुर – पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में प्रवेश के लिए कट ऑफ जारी !


डेस्क रीडर टाइम्स

DDU में चल रही प्रवेश प्रक्रिया में विभिन्न सब्जेक्ट्स में कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन में अभ्यर्थियों को वेबसाइट चेक करने के बाद जरुरी दस्तावेज के साथ तय समय पर संबंधित डिपार्टमेंट में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। एमएससी फिजिक्स में 7 अक्टूबर को 2:00 बजे से ,अनारक्षित 80 अंक,ओबीसी 70अंक, ईडब्ल्यूएस 70 अंक तक और एससी के सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। B Com मे 6 अक्टूबर 12 बजे से अनुसूचित जाति के 38 अंक तक और अनुचित जनजाति के सभी अभिव्यक्तियों की काउंसलिंग की जायेगी। M A शारीरिक शिक्षा में 6 को 12:00 बजे से ओबीसी और एससी बर्ग के 56 अंक तक, ईडब्ल्यूएस ,एससी और विशेष श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।

भूगोल PG में 7 अक्टूबर को 10:00 बजे से वेटिंग लिस्ट में ईडब्ल्यूएस का एक ओ बी सी की एक सीट पर 70 अंक तक, एससी की एक सीट के लिए 42 अब तक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी। एम ए जे एम सी में 6 एवं 7 अक्टूबर को 10:00 बजे से अनारक्षित 9 सीट एस सी की 10 सीट ओ बी सी की 3 सीटों पर काउंसलिंग हाेगी। बीजेएमसी मे 6 एवं 7 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे एसी की 8 सीट ओबीसी की 3 सीट ईडब्ल्यूएस की 2 सीटों के लिए काउंसलिंग होगी।