लखनऊ – अवैध निर्माण के खिलाफ LDA ने की सख्त कार्रवाई !

अजय पांडेय
रीडर टाइम्स न्यूज़
1 – अब अवैध निर्माण व अवैध प्लॉटिंग करने पर खैर नहीं
2- गोमती नगर में दो व्यावसायिक निर्माण किये गए सील

राजधानी लखनऊ में अवैध नि र्माण के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण कि कार्यवाही लगातार जारी है। एक तरफ आवासीय कॉलोनी के खिलाफ दोस्ती धुस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है तो वहीँ दूसरी तरफ LDA से नक्शा पास कराए बिना बनाए जा रहे आवासीय भवनों के खिलाफ भी कार्यवाही जारी है लखनऊ विकास प्राधिकरण LDA बी.सी.इंद्र मनी त्रिपाठी ने शहर में अवैध निर्माण अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जिसमें बुधवार को प्रवर्तन जॉन की एक टीम गोमती नगर में घरेलु उपाय किये गये दो व्यवसायी निर्वाणों को सील कर दिया है परिवर्तन जोन की जो जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि गोमती नगर विशाल खंड प्लॉट सांख्य 3 / 177प्रति 540 वर्ग मीटर में आवासीय भू उपयोग के होने के वावजूद स्पोर्ट्स सेंटर का निर्माण करया गया था और साथ ही गोमती नगर के विवेक खंड में प्लॉट संख्या 3/2, पर आवासीय भू उपयोग के होने के बावजूद भी व्यावसायिक निर्माण का कार्य किया जा रहा था।

उन्होंने कहा अवैध निर्माण के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा बात करते हुए सीलिंग के आदेश दिए गए थे। बुधवार को न्यायालय आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियन्ता सत्यवीर सिंह व सुरेंद्र द्विवेदी ने प्राधिकरण पुलिस ब पुलिस बल के सहयोग से अवैध संपत्ति को सील कर दिया गया।