रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
केंद्र सरकार की करोडो कर्मचारियों और पेंशनर्स की लिए बड़ी खुशखबरी हैं। मोदी सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की लिए डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया हैं …
दिवाली से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पीएम मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया हैं। जी हाँ ..सूत्रों की मुताबिक़ ..केंद्र सरकार ने कर्मचारियों की भत्ते में तीन फीसदी का इजाफा ( डीए हिके करने का ऐलान कर दिया हैं।
53% हो गया कर्मचारियों का डीए – केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 50 फीसदी डीए मिल रहा था और सरकारी सूत्रों की मुताबिक़ दिवाली से पहले ही सरकार इसमें 3 फीसदी का इजाफा करके उन्हें बढ़ा तोहफा दे दिया हैं।
क्या हैं डिटेल – बता दे की केंद्र सरकारी कर्मचारियों को महगाई भत्ता देता हैं जबकि पेंशन भोगियो को डीआर दिया जाता हैं। सामान्य तौर पर डीए और डीआर ये साल में दो बार बढ़ोतरी की जाती हैं। जनवरी और जुलाई अभी एक करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार की मर्चारियो और पेंशन भोगियो को 50 फीसदी महगाई भत्ता मिल रहा हैं।
3 महीने का एरियर भी मिलेगा –
केंद्रीय कर्मचारियों को तीन महीने का एरियर भी मिलेगा इसके तहत कर्मचारियों को मिलने वाली अक्टूबर की सेरली ने जुलाई ,अगस्त और सितम्बर महीने का एरियर भी जुड़कर आएगी यानि दिवाली की मौके पर उनके हाथ ने मोती रकम आएगी।