एलडीए के निशाने पर गोयल हाइट्स, आरडब्लूए का गठन न करने पर प्रमोटर को एलडीए का नोटिस

17747132_1_Project-Photo-16-Goel-Heights-Lucknow-5021725_488_1366_180_240

 

एलडीए ने गोयल हाइट्स अपार्टमेंट के बिल्डर को अपने निशाने पर ले लिया और नोटिस जारी किया है, एलडीए ने R/W का गठन यूपी अपार्टमेंट एक्ट के मुताबिक नहीं किया तो प्राधिकरण खुद कार्यवाही करेगा| बिल्डर को अपनी अवैध एक्टिविटी को बंद करने के लिए, एलडीए के संयुक्त सचिव डीएम कटियार के तरफ से नोटिस भेज दिया है|

 

 

एलडीए ने यह कार्यवाही आवंटियों की शिकायत के बाद की है| एलडीए ने नोटिस में कहा यदि R/W का गठन कर सोसाइटी फंड उनको हैंडओवर नहीं किया जाता तो मामले को डेरा को भेजा जायेगा | अब तक हुई फ्लैट्स रजिस्टरी को सार्वजनिक कर रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन का गठन कराने के लिए भी लाहा गया है | कड़ा कदम उठाते हुए जोन-1 के अधिशासी अभियन्ता को भी अवैध निर्माण पर जांच कराकर कार्यवाही के लिए सयुंक्त सचिव ने कहा है |

 

गोयल हाइट्स अपार्टमेंट और फ्लैट्स ओनर्स के बीच RWA चुनाव करने के लिए विवाद हो गया है| दरासल गोयल हाइट्स फ़ैजाबाद रोड पर स्थित टावर्स का अपार्टमेंट है| फ्लैट आनर्स की शिकायत है की लगभग 6 करोड़ की वन टाइम मेंटनेंस देने के बाद भी बिल्डर द्वारा मुहैया कराई जाने वाली बेसिक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है| लिफ्ट मेंटेनेंस पार्किंग एवं स्वमिंग पूल और अन्य चीजों के लिए अभी भी उनसे अवैध वसूली की जा रही है| सोसाइटी में मौजूद कॉमन एरिया पर भी अवैध निर्माण जारी है| जिसे रोकने पर मारपीट एवं धमकी दी जा रही है| फ्लैट ऑनर्स का कहना है की बिल्डर और हमारे बीच व के गठन के लिए कई बार बातचीत हो चुकी है किन्तु अभी तक बिल्डर के सभी अस्वासन झूठे निकल चुके है|

 

आखिरी बातचीत में दौरान भी अतुल गोयल के द्वारा अप्रैल के अंत तक RWA से समर्पित सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करा लेने का आश्वासन दिया था| जो महज कोरी कल्पना साबित हो गया हमने कानूनी कार्यवाही के लिए सभी विकल्प खुले रखे है |