चेहरे पर लगाएं सेंधा नमक ,और पाइए ग्लोविंग स्किन

Himalayan-salt

आइए आपको बताते हैं सेंधा नमक को किस तरह से यूज कर अपनी सुंदरता बढ़ा सकते हैं?

1. डेड स्किन से राहत
गर्मियों के मौसम में स्किन बहुत जल्दी डैड पड़ जाती है. स्किन से डैड सेल्स को निकालने के लिए नमक बहुत हैल्पफूल है. स्किन से डैड सेल्स हटाने के लिए नमक, ऑलिव ऑयल, लेवेंडर ऑयल, बादाम तेल मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करें. कुछ ही मिनटों में चेहरा चमकने लगेगा|
2.नाखून बनेंगे चमकदार
विटामिन्स की कमी के कारण कई बार नाखून कमजोर हो कर टूटने शुरू हो जाते हैं. एेसे में 1 चम्मच नमक,1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच बेकिंग सोडा और आधा कप गुनगुना पानी को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को नाखूनों पर लगाएं कुछ ही दिनों में नाखून चमकने लगेंगे|

3. मुंह की बदबू
सांसों की बदबू को दूर करने के लिए और मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए नमक से कुल्ला करें. कुछ दिनों तक एेसे कुल्ला करने से मुंह की बदबू दूर होने लगेगी|