कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर आई नन्ही परी

रीडर टाइम्स डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर बेटी का जन्म हुआ स्टार कपल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पैरंट्स बनने की खुशी शेयर की …

  • सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेटी के जन्म के बाद किया पहले पोस्ट
  • सोशल मीडिया पर सितारों ने दी कपल को बधाइयां
  • 15 जुलाई की रात 11 सिद्धार्थ के घर आई नन्ही परी

बॉलीवुड का एक और हॉटेस्ट कपल अब पैरेंटिंग कपल में शामिल हो गया सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बीते दिन 15 जुलाई 2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया उनकी बेटी का जन्म मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित न रिलायंस अस्पताल में हुआ। मां बनने के लिए कियारा ने अपना करियर को एक तरफ करते हुए अधिकतर समय अपनी प्रेगनेंसी जर्नी को दिया। ऐसे में सिद्धार्थ उनकी हिम्मत बनकर सामने आए अब दोनों बेटी पेरेंट्स है इस खुशखबरी पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं।

प्यार और शादी –
बता दे कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी 2018 में शुरू हुई थी दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई और साल 2023 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के करीब ढाई साल बाद कियारा ने बेटी को जन्म दिया। बेटी के आने से घर खुशियों से गूंज उठा।

प्रोजेक्ट्स –
वर्क फ्रेंड की बात करें तो इस अपनी प्रेगनेंसी की वजह से कियारा को फिल्म फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 छोड़नी पड़ी हालांकि रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वार 2 में नजर आएगी। दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा आने वाले दिनों में जानवी कपूर के साथ फिल्म परम सुंदरी में नजर आने वाले हैं।

सिलेबस ने दी बधाई –
सिद्धार्थ – कियारा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके घर बेटी का जन्म हुआ इस पोस्ट के अंदर लिखा है कि हमारी जिंदगी अब हमेशा के लिए बदल गई एक्टर के इस पोस्ट पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से परिणीति चोपड़ा , अथिया शेट्टी ,नीना गुप्ता ,अदा खान ,भारती सिंह, सुनील ग्रोवर, भूमि पेडनेकर ,फलकनाज समेत टीवी आयर फिल्म इंडस्ट्री के सिलेबस ने अपना प्यार और बधाई भेजी। वही कपल के फैंस भी बेटी के जन्म से उन्हें बधाई दे रहे हैं।