वेटनर एक्टर – डायरेक्टर धीरज कुमार का निधन

रीडर टाइम्स डेस्क
फिल्म हीरा पन्ना ,रोटी कपड़ा और मकान ,बहारों फूल बरसाओ ,जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आए और मिला घर की लक्ष्मी बेटियां और मायका जैसे शूज प्रोड्यूसर कर चुके हैं धीरज कुमार …

बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने एक्टर प्रोड्यूसर ,डायरेक्टर धीरज कुमार का निधन हो गया। उन्होंने 79 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि वह एक्यूट निमोनिया से पीड़ित है मुंबई की कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। कहीं ना कहीं उम्मीद थी कि वह ठीक हो जाएंगे लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशें की बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका।

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं धीरज कुमार –
धीरज कुमार ने उधर का सिंदूर ,सरगम ,रोटी कपड़ा मकान ,स्वामी ,रातों का राजा , हीरा पन्ना ,क्रांति ,मांग भरो सजना, पुराना मंदिर , कर्म युद्ध ,बहूरुपया जैसे फिल्मों में अभिनय किया। इसके अलावा धीरज कुमार ने 20 से ज्यादा पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुके थे।

शुरू की थी प्रोडक्शन कंपनी –
फिल्मों के अलावा धीरज कुमार ने टीवी की दुनिया में भी बेहतरीन काम किया वहां ओम नमः शिवाय ,कहां गए वह लोग ,अदालत ,यह प्यार ना होगा कम ,सिंहासन बत्तीसी और मायका जैसे लोकप्रिय शोज से लोगों का दिल जीत चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी क्रिएटिव आई थी।

कल किया जाएगा अंतिम संस्कार –
वेटनर एक्टर प्रोड्यूसर का पार्थिव शरीर कल सुबह यानी 16 जुलाई को 6:00 बजे से 10:00 बजे तक घर पर अंतिम दर्शन के रखा जाएगा इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा फिलहाल परिवार रिश्तेदारों के आने का इंतजार कर रहा है।