रिपोर्ट-अजय पांडेय
रीडर टाइम्स
क्राइम पेट्रोल से सुर्खियां बटोरने वाली पायल कंवर जल्द ही स्टार प्लस के सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाई पड़ने वाली है …

जयपुर: इन दिनों राजस्थान के जयपुर शहर से मॉडलिंग/एक्टिंग की दुनिया में तेजी से एक नाम उभर कर सामने आ रहा है। यह नाम है पायल कंवर चौहान का। पायल कंवर निसंदेह अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है। और एक सफल मॉडल/अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बन चुकी है। बचपन से ही अपनी नृत्य कला से लोगों का मन मोह लेने वाली पायल अब टेलीविजन की दुनिया में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा रही हैं। क्राइम पेट्रोल से शुरू हुई पायल कंवर की अभिनय यात्रा आज तक बदस्तूर जारी है। जल्द ही वह स्टार प्लस के फेमस शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आने वाली है।

एक पारंपरिक पुरानी रूढ़िवादी विचारधारा वाले परिवार के ताने-बाने में उलझी पायल के संघर्षों की भी एक लंबी कहानी है। पायल के डांस के शौक ने जब घर की देहरी से बाहर पैर निकाला तो सबसे पहले अपनों के तानों ने ही पायल का सीना छलनी कर दिया। डांस एक गंदा शौक और नाचने वाली बनना है क्या? जैसे जुमलो ने पायल की राह रोकने की भरसक कोशिश की लेकिन पायल ने तो सफलता पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने की हिम्मत पहले ही जुटा चुकी थी ।पायल ने हौसला नहीं तोड़ा, पायल ने कथक में परास्नता की डिग्री भी प्राप्त कर ली l

पायल कंवर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर है वह मिस ग्लैमर राजस्थान की फर्स्ट विनर भी रह चुकी हैं इसके अलावा मिस दीवा राजस्थान का टाइटल भी अपने नाम दर्ज करवा चुकी हैं । टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए कई अवार्ड भी पायल कंवर को मिल चुके हैं। टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर करण मेहरा ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में अभी कुछ दिनों पहले पायल कंवर को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया है। जयपुर के राजा पार्क में मशहूर टीवी एक्ट्रेस नीलू वाघेला के द्वारा भी पायल कंवर का सम्मान किया गया है।

पायल कंवर अभिनय की क्षेत्र में नित्य नए मुकाम हासिल कर रही हैं । अभी-अभी उन्होंने देवी स्वरूप में एक फोटो शूट किया है । यह फोटो शूट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है । जल्द ही पायल कंवर अलग-अलग टीवी प्लेटफॉर्म्स पर मुख्य भूमिका में दिखाई पड़ने वाली है ।