रीडर टाइम्स डेस्क
मैजिक की अंतरराष्ट्रीय दुनिया में भारत ने नया इतिहास राज दिया इटली में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक 2025 में भारत की जानी-मानी मेडलिस्ट और मैजिशियन सुहानी शाह को बेस्ट मैजिक क्रिएटर का अवार्ड मिला ….

दुनिया भर में मैजिक मैजिशियन के लिए सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है –
माया अंतरराष्ट्रीय दुनिया में भारत ने नया इतिहास इतिहास रच दिया इटली में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक में भारत की जानी -मानी मेंटालिस्ट और मैजिशियन सुहानी शाह को बेस्ट मैजिक क्रिएटर का अवार्ड मिला यह अवार्ड दुनिया भर के मैजिशियन के लिए सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है शिवानी की उपलब्धि ने भारत को ग्लोबल मैजिशियन मंच पर एक नई पहचान दी है।
जानिए कौन है सुहानी शाह –
बता दे की सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदय पर उदयपुर में हुआ था सुहानी खुद को माइंड रीडर के अलावा एक कॉरपोरेट ट्रेनर लाइव कोच बताती है उन्होंने पांच किताबें भी लिखी सुहानी के पिता का नाम चंद्रकांत शाह है जो एक फिटनेस कंसंट्रेटर और ट्रेनर है माता स्नेह लता शाह एक हाउसवाइफ है।
कब से मैजिक करने लगी सुहानी –
प्यार से जादू परी कहीं जाने वाली सुहानी शाह 25 साल से मैजिक शो करें उन्होंने अपना पहला मैजिक शो साल 1997 को अहमदाबाद के ठाकुर भाई देसाई हॉल में किया था उस वक्त उनकी उम्र में 7 साल की ऑल इंडिया मैजिक संगठन ने सुहानी शाह को जादू परी की उपलब्धि दी हैं।
कहां तक पढ़ी लिखी है सुहानी –
आपको जानकर हैरानी होगी की सुहानी शाह ने मोटिवेशनल स्पीकर और यूट्यूब पर संदीप माहेश्वरी के इंटरव्यू में बताया था कि वह कक्षा एक तक स्कूल गए उसके बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था उन्होंने कहा मैंने बचपन से अपने पैशन को फॉलो किया।