1 मिनट भी पलके नहीं झपकाने देगी सैयारा

रीडर टाइम्स डेस्क
मोहित सूरी की फिल्म सैयारा जिसमे आहान पांडे और अनीता पांडा ने डेब्यू किया उसने बॉक्स ऑफिस पर अब तक की कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए ….

  • सैयारा के अब तक के रिकार्ड्स
  • इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म में चौथे नंबर पर
  • बिना सुपरस्टार सबसे बड़ी ओपनिंग
  • डेब्युटेंट की सबसे बड़ी ओपनिंग
  • संडे को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 21वें नंबर पर
  • 3 दिन में 80 करोड़ पार
  • रोमांटिक फिल्मों में सबसे आगे

अहान पांडे के डेब्यू फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिसर धमाल मचा रही है मोहित सूरी के निर्देश में बनी इस रोमांटिक ड्रामा ने अपने पहले विकेट में कुल 83 करोड रुपए का कारोबार कर डाला शुक्रवार को फिल्म ने 21 करोड़ शनिवार को 25 करोड़ और रविवार को 37 करोड रुपए का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म में 3 दिन में ही 83 करोड रुपए कमा लिए इतना ही नहीं इस फिल्म ने कई सारी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली लिस्ट में कहां है –
इस फिल्म में इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों की सूची में अपनी चौथे नंबर बना लिए हैं फिल्म को दर्शकों की तरफ से पहले ही दिन अच्छा खास रिस्पांस मिला इस लिस्ट में विकी की छाव से लेकर सलमान की सिकंदर तक शामिल है।

प्यार और सपना के बीच उलझे आशिक की कहानी –
कहानी शुरू होती वाणी बत्रा (अनीता पड्डा) से जिसकी शादी टूट गई उसके साथ ही उसका दिल भी टूट गया वह अपने जज्बातों को गाने के जरिए डायरी में लिखती है सब कुछ भूलने की कोशिश में वाणी एक मीडिया कंपनी में नौकरी के लिए जाती है जहां एंट्री होती है क्रिश कपूर (अहान पांडे )की आहान मीडिया कंपनी में काम करने वाले शख्स को इसलिए मारता है क्योंकि उसने अपने आर्टिकल में क्रिश के म्यूजिक बैंड से केवल उस म्यूजिशियन का नाम डाला होता है क्योंकि वह नेपो किट है।

क्रिश संगीत की दुनिया में बड़ा स्टार बनना चाहता है उसकी जगह उसकी मुलाकात वाणी से होती वाणी से अपने लिए गाने के लिए कहता है। दोनों नजदीक आते हैं प्यार होता है एक दिन वाणी को पता चलता है कि उसे अल्जाइमर है वह धीरे-धीरे सब भूल जाएगी एक तरफ प्यार और दूसरी तरफ सुपरस्टार बनने का सपना क्या करेगा क्रिश उसके लिए फिल्म देखनी होगी।

इस नेपो किड से फैंस को हो जाएगा इश्क –
सैयारा का मतलब है की फिल्म में समझाते हुए अनीता कहती है कि तारों के बीच भटकता एक सितारा जो कुछ पाने के लिए भाग रहा है अपनी चमक से दूसरों की जिंदगियों को रोशन करता है उसे कहते हैं अनीता और आहान दोनों ही सैयारा निकले जो अपने अभिनय की चमक से इस फिल्म को रोशन करते हैं फिल्म में अहान का पात्र इंटरनेशनल पर ब्लू टिक वाले नेपो किड को बढ़ावा देने से नफरत करता है।

हालांकि वास्तविक जिंदगी में वह खुद ने नेपो किड कहे जाएंगे क्योंकि अभिनेत्री अनन्य पांडे के चचेरे भाई फिलहाल इस साल अब तक जितने भी स्टार किड आए हैं वहां उनमें से बाजी मारते हैं भावनात्मक दृश्यों से सहज लगते हैं क्लाइमेक्स में वाणी को खुद का नाम याद दिलाने वाले सीन में भावुक भी करते हैं।