सत्तू को लेकर तेज प्रताप का सियासी तंज, बोले सत्तू की महक से बीजेपी-आरएसएस मुक्त होगा भारत

tejpratap-1531198204

आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में चाय पार्टी के बाद आज सत्तू पार्टी करने पहुंचे, इस मौके पर तेज प्रताप यादव आज दोपहर में महुआ के करहटिया बुजुर्ग में पहुंचे, इस कार्यक्रम का नाम ‘सत्तू विथ तेज प्रताप’ रखा गया है | कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप यादव के समर्थकों ने ‘तेजप्रताप जिंदाबाद’ के नारे लगाए |

 

महुआ के विधायक तेज प्रताप यादव ने करहटिया बुजुर्ग में राजद नेता अशोक महतो के आवास पर सत्तू पार्टी की, खुद को जमीनी नेता दिखाने के लिये जमीन पर बैठकर सत्तू खाया. साइकिल-रिक्शा चलाकर गांव वालों से जनसंपर्क किया. एसडीओ – बीडीओ को मौके पर ही समस्याएं दूर करने के निर्देश दिये. तेज प्रताप ने एक किसान के घर में चारा काटकर गाय को खिलाया, सड़क से कचरा हटाने को झाड़ू भी लगायी |

 

 

छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ,चेहरकाला प्रखण्ड अध्यक्ष गणेश राय,वैशाली छात्र जिला अध्यक्ष तौशिफ राजा, युवा राजद वैशाली जिला अध्यक्ष संजय पटेल, डीएसएस जिला अध्यक्ष फ़ैज़ खान, मुखिया अशोक रॉब, सैफ अली, राजीव पवन राय, धर्मेंद्र कुमार यादव, कुंदन कुमार चुटुल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी तेज प्रताप के साथ रहे |

tej-2

महुआ विधान सभा क्षेत्र जनसंपर्क के दौरान तेज प्रताप यादव ने देश को आरएसएस-भाजपा मुक्त बनाने का संकल्प लिया, उन्होंने कहा कि सत्तू की महक को पूरे देश मे फैलाना है | इस महक से बिहारवासियों की मेहनत-संस्कृति को दूसरे राज्य के लोग समझेंगे, इससे देश भाजपा और आरएसएस से मुक्त होगा |

 

 

तेज प्रताप ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में ये भी कहा कि वो बिहार या दिल्ली कहीं की भी राजनीति करने से पीछे नहीं हटेंगे लेकिन अपने क्षेत्र से जुड़े हुए रहेंगे, पहले भी तेज प्रताप यादव ने महुआ में टी विथ तेज प्रताप कार्यक्रम का आयोजन किया था | और इसके बाद तेज प्रताप का यह कार्यक्रम भी काफी सुर्खियों में है |

 

 

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से तेज प्रताप यादव टी विथ तेज प्रताप तो कभी फेसबुक अकाउंट हैक किए जाने की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं, अपने अकाउंट के हैक होने के बाद उन्होंने कहा था कि बीजेपी के आईटी सेल में हैकर्स को भी बिठाया जाता है, साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले आई सपोर्ट तेज प्रताप को भी हैक किया गया था | उन्होंने कहा कि यह सोची समझी साजिश थी |

 

FB_IMG_1531160156460

आपको बता दें कि आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया गया था जिसमें लिखा गया था कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में टी-पार्टी के जरिए कार्यकर्ताओं की समस्या सुनकर उन्हें हल करने के लिए महुआ गया था | वहां सिर्फ एक समस्या थी और वह थी, ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू और एमएलसी सुबोध राय की शिकायत |

 

 

उन्होंने लिखा कि वहां के लोगों ने बताया, ‘ये दोनों नेता मुझे पागल, सनकी और जोरू का गुलाम तक बताते हैं.’ पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि इन नेताओं ने उन्हें केवल नाम का विधायक बताया है, उन्होंने अपने पोस्ट में यहां तक लिखा है कि उनकी छवि धूमिल किए जाने से वह बहुत तनाव में हैं, और इस बारे में उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी से कई बात शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन राबड़ी देवी ने उनकी एक ना सुनी और उल्टा डांट दिया |