कम्बल पाते ही निकली गरीबों के दिल से दुआ

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्सशाहाबाद : ब्लाक टोडरपुर की ग्राम पंचायत लोनी में एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा 2 सौ गरीब महिलाओं और बुजुगों को ठंड से निजात दिलाने के उद्देश्य से कम्बल वितरित किये गए।कम्बल पाकर गरीबों ने दिल से दुआ की।

गुरुवार को कुछ ऐसा ही दृश्य देखने में आया जब एक गरीब परिवार का बेटा रामप्रताप गरीबों के लिये मशीहा बनकर आया।भीषण ठंड से जूझ रहे गरीबों को ठंड से बचाव के लिये कम्बल वितरित किये।

कम्बल वितरित करते हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि वह रामप्रताप के जज्बे को सलाम करते हैं।गरीब घर से निकला यह बेटा गरीबों का सहारा बना है।

भाजपा नेता हिमांशु सेठी ने कहा कि गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा पूण्य का काम होता हैं।रामप्रताप ने बताया कि वह कई सालों से गांव के गरीब मजलूम और बेसहारा लोंगों को कम्बल वितरित कर उनकी पीड़ा को बांटते हैं।इस अवसर पर पवन स्तोगी,कुलदीप श्रीवास्तव,अनमोल शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।