दोसा में मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र के बाहर खुले में हुआ प्रसव

रिपोर्ट : संजय कुमार शर्मा ,रीडर् टाइम्सदोसा : जिला अस्पताल के मातृ शिशु कल्याण केंद्र में गेट के बाहर साल के पहले दिन शर्मसार करने वाली घटना हुई जब एक महिला ने खुले में ही प्रसव हो गया कड़ाके की ठंड से परिजन व अन्य महिलाओं ने लोहड़ी की ओट लगाकर प्रसव कराया

इस दौरान नेताओं को डॉक्टर पहुंचाने कोई नर्स देहाती व अप्रशिक्षित महिलाओं ने ही अपने हाथों से प्रसव कराया यह देखकर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई

डॉक्टर नर्स को बुलाने के लिए परिजन दौड़े लेकिन महिला ने बालक को जन्म दे दियागनीपुर निवासी कैलाशी देवी को परिजनों ने प्रसव के लिए बुधवार सुबह 9:07 पर मातृ शिशु कल्याण केंद्र में भर्ती कराया था

भर्ती होने के बाद अस्पताल में उसके एक यूनिट ब्लड में चढ़ाया गया दोपहर करीब 2:30 बजे केंद्र गेट के बाहर उसका प्रसव हो गया कैलाशी ने लड़के को जन्म दिया परिजनों का कहना है कि नॉर्मल डिलीवरी कराने के बाद से प्रसूता घबरा गए वह बाहर चली गई।

स्टाफ का सहयोग नहीं किया। कौन-कौन है प्रसूता सुबह भर्ती हुई थी परसो के दौरान स्टाफ का सहयोग नहीं कर रही थी बाहर जाने लगी तो रोकने की कोशिश की लेकिन नेहरू की बालक की सांस में तकलीफ होने के कारण आई आईसीयू में जगह नहीं होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया डॉक्टर रविंद्र नाथ शर्मा कार्यवाहक प्रभारी।