पत्रकारों ने डीएम मीरजापुर को बर्खास्त करने की मांग की

रिपोर्ट : पंकज यादव , रीडर टाइम्स

जौनपुर : केराकत (जौनपुर) मीरजापुर डीएम द्वारा पत्रकार पवन कुमार जायसवाल के खिलाफ किये गये उत्पीड़न की कार्रवाई को लेकर पत्रकारों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को प्रेस क्लब केराकत तहसील इकाई की हुई एक बैठक में पत्रकारों ने मीरजापुर के पत्रकार पवन कुमार जायसवाल के विरुद्ध डीएम मीरजापुर द्वारा फर्जी मुकदमें में फंसाए जाने की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए शासन से डीएम मीरजापुर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की।

पत्रकारों ने कहा कि यदि डीएम मीरजापुर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं की गयी तो देश के चतुर्थ लोकतंत्र स्तंभ के लिए एक बहुत बड़ा खतरा साबित होगा। जो किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए शुभ नहीं होगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए योगेन्द्र यादव ने कहा कि जरुरत पड़ी तो केराकत प्रेस क्लब इसके लिए एक आन्दोलन चलायेगा। बैठक में संरक्षक मो0आरिफ अंसारी,मोहर्रम अंसारी, फिरोज अंसारी, राम सरन यादव, रत्नेश तिवारी, मिथिलेश गुप्ता, पंकज यादव, सभापति यादव, गुड्डू यादव, संजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, बृजेश यादव, रामफेर शर्मा, राजेश गुप्ता, नारायन सेठ राही,रामनाथस यादव, मोहम्मद असलम खान सुरेंद्र विश्वकर्मा वीरेन्द्र यादव, अवनीश यादव एवं अमित यादव आदि पत्रकार उपस्थित रहे । बैठक का संचालन के के वर्मा ने किया।