पुलिसकर्मियों को मिलेगा अवकाश , कुछ जिलों में शुरू किया गया प्रोजेक्ट

police van photos (1)

पुलिसकर्मियों पर काम का दबाव अधिक होने से पुलिसकर्मियों की स्थिति बहुत दयनीय होती जा रही है उन्हें राहत दिलाने के लिए सरकार ने ये तय किया है कि सप्ताह में एक अवकाश सभी पुलिसकर्मियों को दिया जायेगा . इसलिए सरकार ने एक योजना बनाई है जो की २० अगस्त से कुछ जगह पर लागू की जाएगी . इसे पायलट प्रोजेक्ट को सबसे पहले कानपूर नगर और बाराबंकी में शुरू की जाएगी . ये जिले इसलिए चुने गए है . ये राजधानी से एकदम सटे हुए है . इनपर गृह विभाग और मुख्यालय से सीधी नजर रखना आसान होगा . जिले के साथ ही रेंज और जॉन के अधिकारियो राजपत्रित पुलिस अधिकारियो को जरुरी निर्देश देने को कहा गया . इस पर आईजी कानून -व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया की इस पायलट प्रोजेक्ट के नतीजों के आधार पर इस योजना की आगे की दिशा तय की जा रही है . पुलिसकर्मियों को अवकाश देने की चर्चा तो पिछले सालो से ही चल रही थी . ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च ऑफ़ डेवलोपमेन्ट ने कई हजार पुलिसकर्मियों पर रिसर्च कराया था . इस पर केरल में 8 घंटो की शिफ्ट की नौकरी से बेहतर नतीजे सामने आये है .

पुलिस कर्मियों से ली गई राय

साप्ताहिक अवकाश के लिए सभी पुलिस वालो की राय लेने के लिए एक समिति का गठन भी किया गया था . समिति ने सभी थाना अध्यक्ष की भी राय ली . इन सब अध्ययन के तहत सभी पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक अवकाश देने की योजना बनी है.