भागवत कथा का आयोजन

श्रद्धालुओं की रक्षा के लिए प्रभु होते अवतरित
 सोडावास फोटोcb भागवत कथा में ग्रामीण कलश यात्रा निकालते हुए

रिपोर्ट : बी के शर्मा , रीडर टाइम्स
ग्राम पदमाडा कलां में ठाकुर जी के मंदिर में को श्रीमद  भागवत कथा कलश स्थापना से शुरू हुई । कथा वाचक आचार्य पंडित  ब्रजभूषण महाराज द्वारा श्री मदभागवत कथा महात्म सुनाया गया ।

जिसमें समस्त ग्रामीण महिलाओं व बच्चों व पुरुषों ने कथा का महात्मा सुना । गोस्वामी तुलसीदास जी ने श्री रामचरितमानस में उल्लेख किया है कि जब जब कोई धरम की हानि बाढ़ ही असुर अधर्म अभिमानी तब तब प्रभु धरेहु शरीरा अर्थात गरीब दीन हीन को सताने वाले असुरों का नाश करने के लिए भगवान धरा पर अवतरित होते  रहे हैं ।

रावण को मारने के लिए भगवान श्रीराम  व कंस को मारने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने साधारण प्राणी के रूप में जन्म लिया। पदमाडा कला गांव में मंदिर परिसर में कथा वाचक बृजभूषण ने कथा सुनाते हुए कहीं ।

इस मौके पर अशोक सिंह चौहान पंच, सोमदत्त, ओमप्रकाश बैद्य, कंवरसिंहचौहान, विक्रम सिंह, किशन सिंह, मामराज सिंह, बिरजू सिंह ,रमेशचंद शर्मा ,भगवत  शर्मा ,हरिशंकरशर्मा ,जोरावर सिंह ,मानसिंह, धन्नाराम ,कमला देवी ,हरिशंकर शर्मा ,सुरेश, विक्रम, मुकेश ,धर्मवीर,  सुभाष, दलीप, हरि राम , सतीश गुरुजी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।