माइक्रोसॉफ्ट का 3D होलोग्राम यूजर की आवाज में बोलेगा सारी भाषा

माइक्रोसॉफ्ट ने एक बहुत ही स्पेशल 3D होलोग्राम लॉन्च किया जो उपयोगकर्ता का हूबहू क्लोन तैयार करता है और यूजर की आवाज में ही दुनिया की हर भाषा में बोल सकता है . पिछले दिनों लॉस वेगास में माइक्रोसॉफ्ट की कार्यकारी अधिकारी जुलिया व्हाइट ने होलोग्राम का डेमो प्रस्तुत किया . जुलिया ने अंग्रेजी में स्पीच दी होलोग्राम ने उसी स्पीच को जापानी में बोलकर दिखाया . जुलिया ने कहा कि दुनिया भर में उनके लिए स्पीच देना मुश्किल था खासकर उन जगहों पर जहाँ वह जाती है मगर स्थानीय भाषा में अपनी बात रखना और कठिन होता है . ऐसे में इस होलोग्राम कि मदद से एक बहुत बड़ी समस्या हल हो गई .  क्योकि यह होलोग्राम दुनिया भर की सभी भाषाएँ बोल सकता है . जुलिया के प्रेजेंटेशन में दिखा कि उनका होलोग्राम उनकी आवाज में जापानी बोल सकता है, जबकि उन्हें जापानी बोलना नहीं आता .  द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट ‘होलोग्राम’ ने पहले अंग्रेजी का जापानी भाषा में अनुवाद किया और अनुवादित भाषण को न्यूरल टेक्स्ट-टू-स्पीच का यूज़ करके रियल बनाकर बोल देता है .