समाजसेवी अकील अहमद द्बारा रजाई का हुआ वितरण

रिपोर्ट:- विनोद गिरि, रीडर टाइम्सबहराइच : जनपद बहराइच के सीमावर्ती क्षेत्र बाबागंज कस्बे मे आज समाजसेवी व व्यापारी अकील अहमद उर्फ नन्हे के द्बारा क्षेत्र के असहय, गरीब व दिव्यांग व्यक्तियों को एक -एक अदद रजाई प्रदान की गई।बताते चले बाबागंज कस्बे मे आज उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा की अध्यक्षता मे रजाई वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शकील अहमद ने किया। सर्वप्रथम मुख्यातिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

सी.ओ. नानपारा अरुणचंद्र ने नागरिकता संशोधन अधिनियम पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम मे आए आम जनमानस को आश्वस्त भी किया की किसी को घबराने की जरूरत नही है। सभी लोग सुरक्षित है और सुरक्षित रहेंगे भी।

अफवाहों पर ध्यान ना दे, पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। तत्पश्चात उपजिलाधिकारी नानपारा व सी.ओ. नानपारा के द्बारा 60 लोगों को रजाई प्रदान किया गया।

इस मौके पर आदर्श थाना रुपैडिहा प्रभारी मनीष कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी सोमपाल गंगवार, बीजेपी नेता रमेश अमलानी, आंनद पाठक, संतोष मिश्रा, रुद्रप्रताप मिश्रा, मो.यासीन, राजा कुरैशी, सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।