सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करवाने के लिये आगे आ कर कार्य करे अधिकारी: जिला कलक्टर

रिपोर्ट : राहुल भारद्वाज,रीडर टाइम्सदौसा: 4 दिसम्बर जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करवाने के लिये आगे आ कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया है।बुधवार को कलेक्टेट सभा भवन में आयोजित सरकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलक्टर ने यह बात कही। उन्होने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की फलेगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करे तथा पात्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र तैयार करवा कर लाभान्वित करवाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सरकार के घोषणा पत्र, बजट घोषणा,सीएमओ से प्राप्त पत्र, रास्थान सम्पर्क पोर्टल के बकाया आवेदनों की समीक्षा करते हुये आमजन के बकाया प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होने पालनहार योजना, पोषाहार वितरण, आंगनवाडी केन्द्रों के संचालन, विद्यालयों में पोषाहार वितरण,पेयजल सुविधा

खाद्य सामग्री वितरण, पेंशन योजना, सिलिकोसिस पीडितों को सहायता,मनरेगा में मानव दिवसों का सृजन, स्वच्छता सहित सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुये समय पर योजनाओ के सफल क्रियान्वयन करवाने के निर्देश दिये।

इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत, अधीक्षण अभियन्ता जयपुर विद्युत वितरण निगम लि0 आर के मीना, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय राम निवास मीना, अधिशाषी अभियन्ता जलदाय रामलखन मीना, विद्युत बी एल मीना, उप निदेशक आयुर्वेद डा0 सुधीर कुमार चतुर्वेदी

उप निदेशक महिला एवं बाल विकास डा0 ओम प्रकाश वशिष्ट, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राजेन्द्र सिंह गुर्जर, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता युगल किशोर मीना, श्रम कल्याण अधिकारी संजीव सोलंकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।