लॉक डाउन के चलते हर तीसरे पेरेंट्स को बच्चे की पढ़ाई के लिए देने पड़े स्मार्ट फ़ोन

 

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

लॉक डाउन के बाद बहुत से लोग इंटरनेट व गैज़ेट पर निर्भर हैं। क्योकि केवल स्मार्ट फ़ोन पर ही स्कूल व कॉलेज की क्लास चल रही हैं। इसके आलावा बहुत से लोग फ़ोन पर ही अपना गेम खेल के कर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। वही दूसरी और स्मार्ट फ़ोन को लेकर साइबर मिडिया रिसर्च कर रही हैं की और टेक्नो फ़ोन ने एक सर्वे भी किया हैं। और जिसमे पता चला की इस लॉक डाउन के दौरान स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल 120 फीसदी बढ़ गया हैं। इस सर्वे में दिल्ली ,मुम्बई ,कोलकाता , बंगलुरु ,लुधियाना ,लखनऊ ,सूरत ,इंदौर , गुवाहाटी और सोनीपत के 20-35 उम्र के लोगो ने अपनी राय दी। और जानकारी के अनुसार इस सर्वे में वही लोग शामिल हुए जिनके पास 6,000 या 10,000 के फ़ोन शामिल हैं।