यूपी की १० सीटों पर विटिंग जारी – सुबह 1 बजे तक 12 .94% वोटिंग हुई

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

  • फतेहपुर सीकरी में EVM खराब होने से वोटिंग रुकी
  • फिरोजाबाद में 42 फर्जी वोटर्स पकड़े गए।
  • सैफई में सपा अध्यक्ष वोट करने पहुंचे।

यूपी के लोकसभा सीटों पर मतदान जारी हैं। इस बीच कुछ स्थानों से चुनाव बहिष्कार की खबर आई हैं। कुछ बूथों से ईवीएम में गड़बड़ी की भी सूचना मिल रही हैं। इस बीच बरेली से लेकर आवंला ,बदायू और कुछ अन्य सीटों के कुछ बूथों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन ( ईवीएम ) की खराबी और कुछ स्थानों से चुनाव बहिष्कार की खबरे भी आई हैं। समाजवादी पार्टी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये लगातार ऐसे आरोप लगा रही हैं। वही अधिकारियों का कहना हैं की जहां कही से ईवीएम या किसी अन्य गड़बड़ी की सूचना मिल रही हैं। उसे तत्काल ठीक करने की कोशिश की जा रही हैं।

पत्नी के साथ एसएसपी ने किया मतदान – बदायू की सदर तहसील स्थित पोलिंग बूथ पर एसएसपी घुले सुशील चद्रभान भी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे।

बरेली लयकसभा क्षेत्र में मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ शुरूआती दो घंटो में सिर्फ 11.59 % मतदान के सड़क के लिए ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया हैं।

आगरा लोकसभा 25.87 प्रतिशत और फतेहपुर सीकरी 27 .41 प्रतिशत वोटिंग हुई – सुबह 11 बजे तक मतदान 25 .14 %
मैनपुरी -24.36
भोगांव -24.98
किशनी -24 .43
करहल -25.56
जसवंत नगर -25 .39

बदायू में 11बजे तक 26.02 प्रतिष्ट मतदान
विधान सभावार मतदान प्रतिशत
बदायू -26.02
बिल्सी -22.59
बिसौली -27.50
गुन्नौर -27.20
सहसवान -26.24

आवंला लोकसभा क्षेत्र में 11 बजे ,25.98%

आवंला -25.53
बिथरी चरणपुर -25.84
दातागंज -25.63
फरीदपुर -25.76
शेखूपुर -26.01

बरेली लोकसभा क्षेत्र में 11 बजे तक 23.60 %
बरेली -23.77
बरेली कैट -17.32
भोजीपुरा -25.99
मीरगंज -28.24
नवाबगंज -22.91

फिरोजाबाद में 42 फर्जी मतदाता गिरफ्तार डालने पहुंचे थे वोट –
फिरोजाबाद में 42 फर्जी मतदाताओं को गिरफ्तार किया गया हैं वोट डालने से पहले ही इन्हे दबोच लिया गया। इनकी गिरफ्तारी थाना रामगढ़ ,उत्तर ,दक्षिण ,और रसूलपुर से हुई हैं।