विप्र फॉउंडेशन आरोग्य सिद्धि दिवस के रूप में मनाएगा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव

रिपोर्ट :- ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
जयपुर :- लॉकडाउन के दौरान भगवान परशुराम जयंती को सीमित व बेहतर तरीके से मनाने के लिए विप्र संगठनों ने तैयारी आरंभ कर दी है।विप्र फाउंडेशन जॉन-1 युवा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील उदेईया ने बताया कि लॉकडाउन के चलते विप्र फाउंडेशन से जुड़े देशभर के कार्यकताओं जरूरतमन्दो के लिए एक लाख भोजन पैकेट प्रसादी के रूप में प्रंबंध करेगा एवं विप्र फॉउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा के द्वारा देश को कोरोना बीमारी से निजात दिलाने के लिए माँ दुर्गा के मंत्र के एक करोड़ मंत्र जाप का संकल्प लेकर पूजन के साथ शुभरम्भ किया जाएगा। जाप भगवान परशुराम के जन्मोत्सव से आध शंकराचार्य जयंती अर्थात 25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चलेंगे । प्रदेश प्रचार मंत्री तरुण मुदगल ने बताया कि सभी पंडित विद्वान,पुजारी,सन्त महन्त से अगुवाई करने को निवेदन किया गया है एवम संकल्प सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए घरों में रहकर ही करने को कहा गया एवम सभी विप्र जन श्री परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम शनिवार सायं 7:00 बजे घरों पर ही दीप प्रज्वलन कर पूजा आराधना कर देश की खुशहाली के लिए कामना करेंगे |