सांगानेर में पाया गया एक कोरोना पीड़ित व्यक्ति

रिपोर्ट :-वरिष्ठ संवाददाता(हर्षवर्धन शर्मा)
जयपुर :- जयपुर शहर में बढ़ते हुए कोरोना के मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार 22 अप्रैल को कोरोना का पीड़ित मरीज सांगानेर प्रताप नगर सेक्टर 8 में पाया गया जो कि पेशे से धोबी है तथा यह अस्पताल में मरीजों के कपड़े धोने का कार्य करता था। सभी अस्पतालों के कर्मचारियों के जांच में इसके कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया। शाम 6:30 बजे जैसे ही प्रशासन को यह ज्ञात हुआ कि सांगानेर के एक मरीज का कोरोना पॉजिटिव है तो मेडिकल टीम व पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया । मेडिकल टीम के साथ 108 नम्बर एम्बुलेंस में मरीज को आइसोलेशन के लिए क्वॉरेंटाइन केंद्र ले जाया गया तथा सेक्टर 8 के क्षेत्र को सख़्ती बढ़ा दी गई ।पुलिस एवं प्रशासन के समस्त अधिकारियों के द्वारा मरीज के आसपास के क्षेत्र का दौरा किया गया बृहस्पतिवार सुबह 11:00 बजे मरीज के परिजनों को भी जांच के लिए क्वॉरेंटाइन केंद्र ले जाया गया तथा सांगानेर के प्रताप नगर सेक्टर 8 को छावनी में परिवर्तित कर दिया गया तथा प्रशासन के द्वारा सभी प्रताप नगर के निवासियों को घर से बाहर न निकलने के लिए संदेश दिया गया।