Home जयपुर ‘अजमेर से बस्सी उत्तरप्रदेश के लिए 1328 श्रमिकों को लेकर ट्रेन रवाना,
‘अजमेर से बस्सी उत्तरप्रदेश के लिए 1328 श्रमिकों को लेकर ट्रेन रवाना,
May 18, 2020

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
जयपुर :अजमेर से रविवार को लॉकडाउन में फंसे 1328 श्रमिकों को लेकर श्रमिक विशेष ट्रेन बस्सी उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुई।अजमेर जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि राजस्थान तथा उत्तरप्रदेश सरकार के आपसी समन्वय तथा रेलवे द्वारा प्रदान सहयोग से बस्सी के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन रात्रि 9 बजे रवाना हुई। गाडी संख्या 04869 में 1328 प्रवासी श्रमिक, विद्यार्थी, जायरीन एवं अन्य व्यक्ति थे। यह विशेष ट्रेन सोमवार को दोपहर 2 बजे बस्सी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों का सेनेटाईजशन किया गया। इसके पश्चात स्क्रीनिंग की गई। रवानगी से पूर्व सभी यात्रियों की सघन स्वास्थ्य जांच कर उन्हें भोजन के पैकेट व पानी की बोतल देकर भेजा गया। सभी ने प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद प्रशासन की ओर से उनकी हरसंभव मदद की गई।