रिपोर्ट :- राशिद , क्राइम रिपोर्टर , रीडर टाइम्स

लखनऊ :- एस एस पी लखनऊ दीपक कुमार के आदेशानुसार चलाये जा रहे चैकिंग अभियान में आज दिनांक 25 दिसम्बर को रात मे इंस्पेक्टर राघवन कुमार के नेतृत्व मे थाना स्थानीय की पुलिस द्वारा दाऊद नगर मोड़ के पास 2 अदद वेलडिंग मशीन , 1 अदद पाईप कटर मशीन , 2 अदद पत्थर कटिंग मशीन , 1 अदद प्लाई कटिंग मशीन व 1 अदद ड्रिल मशीन , 38 पैकिट पावर सप्लाई तार व 163 अदद चोक के साथ अभियुक्त साजिद पुत्र अलताब मिस्त्री निवासी कोयलार खमरिया थाना तिकुनिया जनपद लखीमपुर खीरी व दूसरा अभियुक्त सन्दीप यादव पुत्र रखराम यादव निवासी बढईपुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर अपराध संख्या 1419 / 17 धारा 380 / 411 आई पी सी में पंजीकृत कर दोनो अभियुक्त को थाना मडियांव से जेल भेजा गया . पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में लगातार कामयाबी हासिल हो रही है . क्राइम का स्तर कम होता नजर आ रहा है . लोगो का भरोसा पुलिस पर मजबूत हो रहा है और पुलिस द्वारा अपराधो में कमी लाने के लिए किये गए प्रयास सफल हो रहे है .
गिरफ्तार करने वाली टीम :- उ. नि. राजेश कुमार सिंह , उ. नि.धर्मेन्द्र सिंह चौहान , का . विजय कुमार यादव , का . आशीष तिवारी , का . फिरासत खान





