रिपोर्ट :संवाददाता (राशीद) थाना मंडियाव गुडवर्क :- एस एस पी कलानिधि नैथानी महोदय के आदेशा अनुसार चलाये जा रहे वांछित व वारंटी अपराधियो की धर पकड़ में रात में गस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति नूरी कबाड़ी वाली ढाल पे खड़े थे | उनसे पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम रमेश शर्मा दूसरे ने पंकज बाजपेयी व तीसरे ने बदलू राम बताया | अपराधियो ने ये बताया की हम तीनो अतुल अग्रवाल की राईस मील में काम करते है, हमारा एक और साथी अजय है जिसके साथ मिलकर करीब 2 माह से रात में छत से घुसकर गोदाम में लगे एक छत की होल से अरहर की दाल धीरे-धीरे चोरी किया करते थे |
पुलिस ने सतर्कता से कार्यवाही करते हुए रईसमिल में चोरी करने वाले तीन चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 72 बोरी दाल बरामद कर ली गयी है इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह व एस आई प्रमोद कुमार, एस आई विनय कुमार मिश्रा, उनकी पूरी टीम के सहयोग से अपराधियो को जेल भेजा गया |