‘युवा संगठन मंडावर की ओर से Selfie with परिंड़ाअभियान की शुरुआत,
May 12, 2020

संवाददाता लोकेश कुमार सैनी
रीडर टाइम्स
मंडावर : युवा संगठन मण्ड़ावर के सदस्यों ने बढ़ते तापमान को देखते हुए बेजुबानों पक्षियों की भूख-प्यास बुझाने के लिए गणेश मन्दिर ठोड़ी का बास मण्ड़ावर में परिंडा बाँधकर Selfie With परिंडा अभियान की शुरूआत की। यह युवा संगठन पूरे मंडावर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर बेजुबानों के लिए परिंडे बांधने का कार्य करेगा।और हर संभव प्रतिदिन पक्षियों के लिये दाना-पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित करेगा। युवा संगठन के सदस्यों का कहना है कि बेजुबान पक्षियों के बिना हमारी प्रकृति अधूरी है ।इंसानों की बढ़ती जरूरतों की वजह से पहले ही पक्षीयों की कई प्रजातियाँ विलुप्त हो चुकी हैं या कई प्रजातियाँ सिर्फ चिड़ियाघरों में ही देखने को मिलती हैं,जो प्रकृति के लिए अच्छा संदेश नहीं हैं। प्रकृति को बचाने के लिए हमें बेजुबानो की भावनाओं को समझने की बेहद जरुरत है और उनकी रक्षा करना हमारा नैतिक कर्तव्य भी है युवा संगठन ने आम जनता से भी अपील है कि आप सभी अपने आस-पास जितना संभव हो सके बेजुबानो की सेवा के लिए जरुर करें ।
इस अवसर योगेश नारेड़ा, बृजेश मीणा, अलूदिया मण्ड़ावर ,महेश मण्ड़ावर ,पुष्पेन्र्द अलूदिया ,बलराम पाखर ,नीरज ऊँकरूद ,पुनीत अलूदिया ,वी के नारेड़ा ,निखिल सैनी,भरतु बागड़ी ,भरत मण्ड़ावर और रामकेश प्रजापत आदि लोग मौजूद रहें ।