
‘ ये है मोहब्बतें ‘ स्टार प्लस का एक पॉपुलर शो है . सीरियल के 1500 एपिसोड पूरे हो गए है . इसी खुशी में एक शानदार पार्टी रखी गई .इसमें शो से जुड़े सभी कलाकारों ने शिरकत की . शो की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर वे मरून कलर के रफल्ड गाउन और ब्लू जींस में दिखीं. वैसे सोशल मीडिया पर कई लोग एकता कपूर के ड्रेसिंग सेंस का मजाक भी उड़ा रहे हैं.
इस कामयाबी के लिए एकता कपूर ने अपनी खुशी जाहिर की है. डेली सोप क्वीन ने दिव्यांका त्रिपाठी यानि ‘इशिमा’ के साथ की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ”इशिमा के 1500 एपिसोड पूरे हो गए.”







