Home  Breaking News  राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शिखर वार्ता के बाद, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रस्ताव को किया ख़ारिज 
                               राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शिखर वार्ता के बाद, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रस्ताव को किया ख़ारिज
                                Jul 21, 2018
                                                                
                               
                               
                                
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उस प्रस्ताव को पूरी तरह खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने अमेरिकी नागरिकों की जांच करने का अनुरोध किया था। हालांकि पहले ट्रंप इस पर विचार करने की बात कह चुके हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि ट्रंप प्रशासन रूस को किसी भी अमेरिकी से पूछताछ की अनुमति नहीं देगा।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक फुटबॉल भेंट की थी, अब तोहफे में मिली लाल-सफेद रंग की इस फुटबॉल की नियमित सुरक्षा जांच की जा रही है |
 
अमेरिकी सुरक्षा सेवा ने बताया कि राष्ट्रपति को मिले हर तोहफे के लिये ऐसी जांच होती है, फिनलैंड में शिखर वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुतिन ने ट्रंप को यह फुटबॉल भेंट की थी और कहा था कि अब गेंद आपके पाले में है |
 
रूस ने 2018 फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी की थी | ट्रंप ने तोहफा स्वीकार करते हुए कहा था कि वह यह गेंद अपने 12 वर्षीय बेटे बेरन को देंगे, जो कि एक फुटबॉल प्रशंसक हैं, बता दें कि 2026 का फुटबॉल वर्ल्ड कप अमेरिका में होना है |
 
रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर एवं पुतिन के आलोचक लिंडसे ग्राहम ने गेंद की जांच पर सवाल उठाया था | ‘नेशनल इंटेलिजेंस’ के निदेशक डैन कोट्स ने सुरक्षा सम्मेलन के दौरान कहा कि उन्हें यकीन है कि गेंद की ‘बेहद सावधानी से जांच की गई होगी |
 
बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हेलसिंकी में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रस्ताव रखा था कि अगर अमेरिका अपने कुछ लोगों से पूछताछ करने की इजाजत रूस को देता है, तो ऐसी स्थिति में विशेष अभियोजक रॉबर्ट मूलर की टीम मामले में आरोपी बनाए गए 12 रूसी एजेंट से बातचीत करने रूस आ सकती है।
 
रूस अमेरिका के जिन अधिकारियों से पूछताछ करना चाहता है उनमें जनवरी 2012 से फरवरी 2014 तक रूस में अमेरिका के राजदूत रहे मिचेल मैक्फॉल और रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों को लेकर अमेरिकी सरकार के लिए लॉबिंग करने वाले निवेशक बिल ब्रॉडर शामिल हैं। पुतिन द्वारा यह प्रस्ताव रखे जाने के बाद से ही अमेरिका में इसे लेकर तीखी बहस चल रही है।