एसपी के आदेश पर दो महिलाओं समेत पांच पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट

रिपोर्ट: बी जी मिश्र , रीडर टाइम्स 

kotwali final

 सवायजपुर/हरदोई।  पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा के आदेश पर शुक्रवार को हरपालपुर थाने में दो महिलाओं समेत पॉच लोगों पर 3.58 लाख रुपए हड़पने के आरोप में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना क्षेत्र के सतौथा गांव निवासी प्रेम बाबू की ओर से थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि उसका पुत्र शैलेन्द्र विज्ञान वर्ग से स्नातक है।

उसकी सरकारी नौकरी लगवाने के लिए शैलेन्द्र के ससुर रामप्रकाश, सास बबली,साले शिवम निवासी ग्राम सेमरा चौराहा मजरा फतियॉपुर थाना सुरसा तथा रामप्रकाश के बहनोई नवाब व उनकी पत्नी विशुना निवासी ग्राम सतौथा ने षड्यंत्र करके वर्ष 2014-15 में 3 लाख 58 हजार रुपए ले लिए। बाद में न तो उसके पुत्र की नौकरी लगी और न ही आरोपी रुपए दे रहे हैं। मांगने पर जान माल की धमकी भी दे रहे हैं। प्रेम बाबू की तहरीर पर पुलिस ने पांचों आरोपियों पर धोखाधड़ी व जान माल की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल राय सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।