हरपालपुर की टीम ने जीता मैच
Jun 02, 2018
रिपोर्ट: बी जी मिश्र , रीडर टाइम्स

सवायजपुर/ हरदोई। रावल मिश्रा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट प्रीमियम लीग के तहत कस्बे के कटियारी डिग्री कालेज हरपालपुर मे शुक्रवार से शुरू हुए मैच मे पहले दिन खेले गये मैच मे हरपालपुर की टीम ने नौ ओवर मे मैच जीता। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पदमराग सिँह यादव पम्मू ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
पहले खेलते हुये सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित दस ओवर मे 113 रन बनाये। जवाब मे हरपालपुर इंडियंस की टीम ने नौ ओवर मे मैच जीत लिया। आयोजक शुभम यादव ने खिलाडियो का उत्साह वर्धन किया। पुरस्कार वितरण बीरेन्द्र सिंह वीरे ने किया।