गॊशाला का रखरखाव व ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की कर्मठता देखकर दिल से दुआए निकली

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स

आज अचानक सफीपुर गोशाला शाहाबाद हरदोईअचानक जाना हुआ,वहाँ पर गोशाला का रखरखाव व ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की कर्मठता देखकर दिल से दुआए निकली इन कर्मचारियों एव ग्राम प्रधान रूमाना वेगम,ग्राम सचिव नितान्त रस्तोगी,कर्मचारी रामरतन,व सफाई कर्मी राजेश,ने सरकार की मन्शा के साथ पूरी तन्मयता से गोशाला के रखरखाव मे कोई कसर न छोडी,गायो के लिए गोशाला के पास १३ बीघा जमीन मे हरा चारा का इन्तजाम,भूसे के लिए कोठरी,गायो के लिए पानी पीने के लिए तालाब व ठन्ड से बचाने के लिए टीन सेड मे पन्नी से कवर किया गया,

 

उक्त कर्मचारियों, डाक्टर,व ग्राम प्रधान, को हार्दिक साधुवाद उक्त गोशाला मे एक जो खास देखने को मिली कि जब रामरतन ,राजेश,अपने सहयोगियो के साथ हरे चारे के रिक्शे लेकर खेतसे चले तो गोशाला के खेत निकट होने के कारण गायो ने जब देखा कि चारा खेत से चल चुका है तो सभी गाये गोशाला के गेट पर एकत्रित होकर रभाने लगी, गायो के रभाने की आवाज कानो मे मधुर संगीत का आभास करा रही थी,जब गायो के रभाने के बारे मे रामरतन से पूछा तो रामरतन ने मुस्कराकर बताया, कि गायो को मालूम है कि मेरे लिए हरा चारा कुछ पल मे आ जाएगा, इसलिए सभी गाये इसी तरीके से रोज गेट पर जमा होकर हरा चारा आने पर रभा कर खुशी जाहिर करती है,काश इसी तरीके से प्रदेश मे हर सरकारी गोशाला का इन्तजाम हो जाए इसी के साथ पुनः सभी कर्मचारियों, ग्राम प्रधान, डाक्टर साहब, व सभी सहयोगियों को हार्दिक साधुवाद|