बॉलीवुड से एक और दुःख भरी खबर आई है . बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की माँ ग्वेन रामपाल ने मुंबई में अंतिम सांस ली . अर्जुन रामपाल की माँ ग्वेन रामपाल लम्बे समय से ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी . इसके विषय में पिछले दिनों एक्टर अर्जुन रामपाल ने ट्विटर पर जानकारी दी थी .
उनकी माँ के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आये . अर्जुन की एक्स वाइफ मेहर जेसिया भी ग्वेन रामपाल की अंतिम यात्रा में नजर आयी . इस तकलीफ की घड़ी में अर्जुन की माँ के अंतिम संस्कार में उनकी गर्लफ्रेंड गैबरीला भी नजर आईं . खबरों की माने तो दोनों एक – दूसरे को काफी लम्बे समय से डेट कर रहे है .

इन दिनों अर्जुन के साथ मॉडल गैबरीला को कई जगह स्पॉट किया गया . दोनों की मुलाकात पिछले दिनों एक क्रिकेट सीरीज के दौरान हुई थी. फिलहाल इस पर अर्जुन की तरफ से कोई भी स्टेटमेन्ट नहीं आया है .अंतिम संस्कार के सभी रस्में मुंबई वर्ले स्थित श्मशान घाट पर हुईं .

                                                                    






