हरदोई। शहर के सिनेमा रोड स्थित ज्वेलरी शॉप अतुल ज्वैलर्स को महिलाओं के एक गैंग ने लाखों की चपत लगाई है । परन्तु सी सी टी वी लगे होने के कारण उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गयी है। प्रकरण कुछ इस प्रकार है कि मंगलवार की शाम करीब 7 बजे दो महिलाएं अतुल ज्वैलर्स के ज्वेलरी शोरूम में घुसी और उन्होंने शोरूम के कर्मचारियों से सोने के कंगन दिखाने को कहा। जब कर्मचारी उन्हें कंगन दिखा रहे थे तभी लाल कपड़े पहने एक महिला ने कुछ कंगन अपने कपड़ों में छुपा लिए |
शोरूम बंद होने के समय जब हिसाब मिलाया गया , तो सोने के कंगन गायब होने की बात सामने आई। सीसीटीवी फूटेज देख कर दुकान मालिक के होश उड़ गए। जिसमें महिला साफ़-साफ़ कंगन छुपाते दिखाई पड़ रही थी। उनके द्वारा कंगन चोरी का पूरा कारनामा सीसीटीवी में कैद हो चुका था । शोरूम के मालिक के अनुसार चोर महिलाओं ने करीब डेढ़ लाख रूपये का चूना लगाया है। बताया जाता है कि उक्त माहिलाओं द्वारा बीते नवम्बर में हरदोई के ही काशीनाथ सेठ सर्राफ की दुकान में भी चोरी का कृत्य किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर माहिलाओं को गिरफ्तार करने की बात कही है। इसी बीच शोरूम के मालिक ने भी उक्त महिलाओं की पहचान बताने वाले के लिए ईनाम की भी घोषणा की है।