कासिमपुर/हरदोई : झोलाछाप डाक्टरों की भीड बढती ही जा रही है . यह डाक्टरों की भीड कम होने का नाम नही ले रही . एक झोलाछाप डाक्टर ने किस तरह से एक महिला की आंखों का आप्रेशन कर डाला ये सोचने वाली बात है .
बताते चले कि विकास खंड बेहंदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेहंदर खुर्द में झोलाछाप डाक्टर ओम उर्फ जय निवासी बंगाल कलकत्ता जो इस समय दललेनगर में रह रहा है , इस डाक्टर ने बेहंदर खुर्द निवासी सुखरानी पत्नी भल्लू की आंखो का आप्रेशन कर डाला . जबकि डाक्टर एक कमरे में टेबल पर कुछ दवाएं लेकर बैठता है .
महिला ने बताया कि डाक्टर ने आप्रेशन करने के पहले इंजेक्शन लगाने के 1000 रूपये लिए और एक आंख का आप्रेशन कर डाला . पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर डाक्टर ने बताया कि मेरे पास बी.डी.एस की डिग्री है और हम पाइस बवासीर भगंदर जैसी बिमारियों के अलावा आंखो में हुए मोतियाबिंद का भी इलाज करते है .