कई वर्षों से चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
Jan 09, 2019
रिपोर्ट : आशीष ,गुप्ता ,रीडर टाइम्स
हरदोई पुलिस को मिली बड़ी सफलता , देसी तमंचा बंदूक सहित अर्ध निर्मित दर्जनों असलहा होती हुई मौके पर बरामदी , हरदोई एसपी आलोक प्रियदर्शी ने किया खुलासा

हरदोई : हरदोई पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी लगातार इन दिनों अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए नजर आ रहे हैं तथा एक के बाद एक खुलासे भी कर रहे हैं . जिसके चलते आज थाना कासिमपुर क्षेत्र के ग्राम महिला से पहले सड़क के बाई तरफ मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्टरी पर छापा मारा . जहां पर अमित से पूछताछ की गई तथा मौके पर अवैध शस्त्र देसी तमंचा, बंदूक निर्मित अर्ध निर्मित वस्तुओं के कल पुर्जे व उपकरण बरामद किए गए .

जिसके चलते हरदोई एसपी आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि इसके अतिरिक्त भी जिले में लगातार अवैध असलहा फैक्ट्री के गिरोह पर शिकंजा कसा जा रहा है . थाना कासिमपुर क्षेत्र में एक रजत बंदूक 12 बोर तथा एक अदद राइफल 315 दो आधा ददी 12 बोर इसके साथ-साथ ही दर्जनों तमंचा बार नाजायज़ 12 बोर के तमंचे बरामद किए गए . लगभग 3 दर्जन जिंदा कारतूस भी मौके से बरामद किए गए . फिलहाल मौके पर 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करके उन्हें जेल भेजा गया . गिरफ्तार अपराधियों पर थाना कासिमपुर में ही लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं तथा मौके से फरार पप्पू यादव निवासी ग्राम चंदा भेजा भागने में सफल रहा . जिसकी तलाश निरंतर जारी है .