EAM Sushma Swaraj at OIC conclave:. OIC members constitute 1/4th of the United Nations and almost a quarter of humanity. India shares much with you, many of us have shared dark days of colonialism pic.twitter.com/qmsinFqZb0
— ANI (@ANI) March 1, 2019
अबुधाबी में चल रहे OIC की बैठक में भारत की भागीदारी पर पाकिस्तान ने नाराजगी जताई और इस मीटिंग का बहिष्कार कर दिया है। पाकिस्तान ने मांग की थी कि इस मीटिंग से भारत को दूर रखा जाए । OIC का मतलब है ORGANIZATION OF ISLAMIC COUNTRIES यानि इस्लामी सहयोग संगठन । दुनिया भर के 57 देश इसके सदस्य है जिसमे से 47 मुस्लिम मेजॉरिटी वाले देश है और 10 अन्य मुस्लिम माइनॉरिटी वाले देश है ।
OIC की स्थापना 1969 में हुई थी । बताते चले की 1969 में OIC की बैठक में भारत से फकरुद्दीन अली अहमद पहुंचे थे । लेकिन पाकिस्तान ने इसका विरोध किया था । जिसके कारण भारत 1969 में इसका हिस्सा नहीं बन पाया था और तब से लेकर आज तक भारत OIC का सदस्य नहीं बना । इस बार भी पाकिस्तान भारत का विरोध कर रहा है और उसके गले नहीं उतर रहा है कि भारत को गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में बुलाया गया है। सुषमा स्वराज अबु धाबी में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। यह पहली बार है जब भारत को सम्मानित अतिथि के रूप में इस बैठक में आमंत्रित किया गया है। सुषमा आज दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआती पूर्ण बैठक में भाग लेंगी।






