Home Featured दूसरे मंगलवार को पंथवाली देवी मंदिर में पूडी सब्जी और शरबत के प्रसाद का किया गया वितरण
दूसरे मंगलवार को पंथवाली देवी मंदिर में पूडी सब्जी और शरबत के प्रसाद का किया गया वितरण
May 28, 2019
रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स

सण्डीला : हरदोई नगर में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर भंडारों का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया . नगर के पंथवाली देवी मंदिर व सब्जी मंडी में भंडारे का आयोजन किया गया .जिस में काफी भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद को ग्रहण किया . वहीं भंडारे में प्रसाद वितरण के समय श्री हनुमान जी के भजनों की चारों ओर गूंज सुनाई दे रही थी . नगर में चारों ओर से लोग भक्ति में लीन दिखाई दिए . इस मौके पर काफी संख्या में लोग मंदिर परिसर पर मौजूद रहे . दृष्टि आई सेंटर राहुल त्रिवेदी ने पूड़ी सब्जी बालाजी का प्रसाद वितरण करवाया .

विजय सिन्हा , अतुल यादव, अश्वनी सिंह , अंगूरी सिन्हा , राहुल गुप्ता, चिंटू गुप्ता , चंद्र किशोर निगम , अभ्यास निगम , लकी सिंह , दीपू पांडे , गणेश प्रसाद गुप्ता ,सचिन यज्ञ सैनी , विपिन यज्ञ सैनी , राम चंद्र पाल ,अंश गुप्ता , अमित गुप्ता , सोनू गुप्ता , मनीष गुप्ता , राजू गुप्ता , नरेश जयसवाल , सुनील सिंह राठौर , मनोज पानी ईयर आदि ने संपन्न कराया .