रविवार की जगह बुधवार को हो सफाई कर्मचारियो की छुट्टी
Dec 18, 2019Comments Off on रविवार की जगह बुधवार को हो सफाई कर्मचारियो की छुट्टी
रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स
Previous Postदोसा जिले में छाया कोहरा जनजीवन अस्त-व्यस्त
Next Postआबकारी विभाग का छापा, अवैध कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार

बैठक में संडीला नगर की समस्याओं पर चर्चा हुई। नगर के मुख्य मार्ग, लखनऊ हरदोई मार्ग, उन्नाव बांगरमऊ मार्ग पर नियमित सफाई कराने की मांग की गई। बैठक में तय हुआ कि सफाई कर्मियों की रविवार की जगह बुधवार की छुट्टी की जाए
छुट्टी उन सफाई कर्मियों को दी जाए जो मुख्य मार्ग लखनऊ हरदोई मार्ग उन्नाव बांगरमऊ मार्ग पर तैनात है, मुख्य मार्ग की नालियों की सफाई मंगलवार को करा कर अगले दिन तक कूड़ा अवश्य उठा लिया जाए, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई वाहन जगह-जगह रुककर कूड़ा डालने के लिए 5 मिनट दिया जाए।




