आखिर कौन है जो सड़क किनारे कूड़ा जलाकर फैला रहा प्रदूषण
Dec 18, 2019Comments Off on आखिर कौन है जो सड़क किनारे कूड़ा जलाकर फैला रहा प्रदूषण
रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स
Previous Postकई वर्षों से फरार 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next Postदोसा जिले में छाया कोहरा जनजीवन अस्त-व्यस्त

लखनऊ हरदोई हाइवे पर पटरियों के किनारे खाली पड़ी जमीनों में गिराकर डंप किये जाने वाले इस कूड़ा कचरा में सबसे ज्यादा मात्रा प्लास्टिक व उससे बने थैलों का होता है। कूड़ा डंप हो जाने पर उसके निस्तारण की कोई व्यवस्था न होने से आए दिन उसे जला दिया जाता है।पहले तो जलने से उसमें से आग की लपटें निकली लेकिन अब नीचे आग पकड़ लेने से उसमें से केवल धुंआ निकल रहा है।




