रिपोर्ट :- रीडर टाइम्स संवाददाता
थाना मडियांव क्षेत्र अंतर्गत पीपापुल के पास खेत में पड़ा मिला नवजात शिशु का शव
 घटना स्थल पर छानबीन करते पुलिसकर्मी
     घटना स्थल पर छानबीन करते पुलिसकर्मी 
लखनऊ :- राजधानी में आये दिन नवजात शिशुओं को जिन्दा फेंक देने की घटनाये सामने आती रहती है . इस तरह कि घटनाएं अक्सर होती रहती है . ऐसा ही मामला थाना मडियांव क्षेत्र में पीपावाले पुल के पास हुआ है , जहाँ खेत में एक नवजात शिशु का शव मिला है .

नवजात शिशु का शव
जो लगभग एक या दो दिन पुराना है . जिसके शरीर के काफी अंगो को कुत्तो ने नोच कर खा डाला है . रहीस हसन नमक व्यक्ति इस घटना की सूचना 100 नंबर पर दी . मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मडियांव राघवन कुमार सिंह व एस.आई धर्मेन्द्र ने शव को कब्जे में लेकर विधित कार्यवाही के लिए भेजा .
पूरे इलाके में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह नवजात शिशु किसका है ?
 
                                                                    




